Bihar: बच्चों के विवाद से शुरू हुआ खूनी संघर्ष, 50 वर्षों के इतिहास में नौवीं हत्या; एक महिला समेत दो गिरफ्तार

रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरूणा गांव में बीते रविवार की शाम हुई हत्या का इतिहास लगभग 50 वर्ष पुराना है। बच्चों को लेकर शुरू हुए इस खूनी संघर्ष में वरूणा गांव में हीं अब तक कुल नौ लोगों की हत्याएं हो चुकी है और इन अपराधों में शामिल कई लोग अभी भी सलाखों के पीछे हैं। दरअसल इस वर्षों पुरानी रंजिश में रविवार की शाम भी एक नया अध्याय जुड़ गया, जब अपराधियों ने अखिलेश राय को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त अखिलेश राय अपने गांव के गलियों में हीं चहलकदमी कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अखिलेश राय को अपराधियों ने तीन गोलियां मारीं, जिससे वे घटनास्थल पर हीं ढेर हो गए। हालांकि घटनास्थल से पुलिस को पांच खोखे बरामद हुए, जिससे अंदाजा लगाया गया कि अपराधियों ने अखिलेश राय पर पांच गोलियां दागीं, जिनमें से तीन निशाने पर लगी। वर्ष 2019 में हुई हत्या के आरोपी थे अखिलेश राय मृतक अखिलेश राय वर्ष 2019 में हुए जीउत राय हत्याकांड के मुख्य आरोपी थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्या के आरोपी अखिलेश राय ने लगभग 2 वर्ष जेल में बिताया और फिर वर्ष 2022 में जमानत पर उनकी रिहाई हुई। जीउत राय को भी अखिलेश राय की हत्या के तर्ज पर हीं शाम के वक्त गांव में गोली मारी गई थी। 1975 में बच्चों के विवाद से शुरू हुआ खूनी संघर्ष दरअसल वरूणा गांव में वर्ष 1975 से हीं बच्चों के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष जारी है। बताया जाता है कि गांव में दो परिवार के बच्चों के बीच गेंद खेलने के दौरान झगड़ा हुआ था, जो धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में तब्दील होता चला गया। पहली हत्या 1975 में हुई और तब से लेकर अब तक कुछ वर्षों के अंतराल पर प्रतिशोध की भावना से दोनों परिवारों में हत्याएं होती रहीं हैं। पढ़ें:मुजफ्फरपुर में कोचिंग से लौट रहे छात्र को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों में आक्रोश खूनी संघर्ष में अब तक नौ लोगों की गई जान गांव के दो परिवारों के बीच लगभग 50 वर्षों से चली आ रही पुरानी रंजिश में अब तक दोनों ओर से कुल 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जान गंवाने वालों में जीउत राय, नथुनी राय, दशरथ राय, दीना कहार, जर्नादन राय, राजेंद्र राय, मारकंडेय राय, वेंकटेश यादव और अखिलेश राय शामिल हैं। अखिलेश राय की हत्या में दो गिरफ्तार बीती रात हुई हत्या मामले में एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि मृतक अखिलेश राय की पत्नी ब्यूटी कुमारी के बयान पर कुल 10 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या के नामजद आरोपी स्वर्गीय जितेंद्र राय की पत्नी संगीता कुंवर एवं स्वर्गीय गोविंद राय के पुत्र त्रिभुवन राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि परिवार के सदस्यों व गोतिया द्वारा प्रतिशोध की भावना से उक्त घटना को अंजाम दिया गया है और अपराध में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

#CityStates #Crime #Bihar #Patna #RohtasNews #RohtasHindiNews #RohtasViralNews #RohtasLatestNews #BiharNews #BiharCrimeNews #BiharLatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: बच्चों के विवाद से शुरू हुआ खूनी संघर्ष, 50 वर्षों के इतिहास में नौवीं हत्या; एक महिला समेत दो गिरफ्तार #CityStates #Crime #Bihar #Patna #RohtasNews #RohtasHindiNews #RohtasViralNews #RohtasLatestNews #BiharNews #BiharCrimeNews #BiharLatestNews #VaranasiLiveNews