Bihar Election: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भरा पर्चा, काराकाट से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के अंतिम दिन काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल कर दिया। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन बिक्रमगंज स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में प्रत्याशियों के बीच पूरे दिन काफी गहमागहमी रही और समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया। नामांकन कक्ष से बाहर आने पर ज्योति सिंह का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया और नारे लगाते हुए उन्हें फूल मालाओं से ढंक दिया। जदयू एवं माले उम्मीदवार से मुकाबला ज्योति सिंह के मैदान में आने से काराकाट विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार प्रबल हो गए हैं। इनका सीधा मुकाबला भाकपा माले के अरुण सिंह एवं जदयू के पूर्व सांसद महाबली सिंह से है। इसके अलावा जन सुराज से योगेन्द्र सिंह भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। उम्मीद है कि ज्योति सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के समर्थकों का भारी समर्थन मिलेगा। पढे़ं:Bihar Election 2025 :एक विधानसभा से कांग्रेस के दो प्रत्याशी! एक गठबंधन के दो दलों के बाद अब कहां हो गया ऐसा जनता का सहयोग सबसे बड़ी ताकत विक्रमगंज के तेंदुनी चौक डुमरांव रोड स्थित काली मंदिर से अपनी काफिले के साथ निकलीं ज्योति सिंह ने करीब 2 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन कक्ष से बाहर आने पर ज्योति सिंह ने कहा कि काराकाट की देवतुल्य जनता के अपार प्यार और समर्थन से आज नामांकन दाखिल कर दिया है और यह राजनीतिक कदम जनता की उम्मीदों और विश्वास की आवाज है। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग हीं मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है और सभी मिलकर काराकाट विधानसभा क्षेत्र में एक नया परिवर्तन लाएंगे।

#CityStates #Bihar #Patna #BiharNews #BiharElection #BiharElection2025 #BiharPolls2025 #ElectionInBihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 15:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भरा पर्चा, काराकाट से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव #CityStates #Bihar #Patna #BiharNews #BiharElection #BiharElection2025 #BiharPolls2025 #ElectionInBihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #VaranasiLiveNews