Sports: महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल, रुहेलखंड विश्वविद्यालय की टीम चयनित
बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को बरेली कॉलेज के खेल मैदान में किया गया। इस दौरान अन्य महाविद्यालयों की पूरी टीम उपलब्ध न होने के कारण, विश्वविद्यालय की टीम का चयन सीधे ट्रायल के माध्यम से किया गया। ट्रायल का शुभारंभ बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। चयन प्रक्रिया में बरेली कॉलेज समेत जीएफ कॉलेज (शाहजहांपुर), आर्य महिला कॉलेज (शाहजहांपुर), साहू राम स्वरूप महिला कॉलेज (बरेली), एसएस कॉलेज (शाहजहांपुर) और विश्वविद्यालय परिसर की महिला खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया। आयोजन सचिव विवेक डागर ने बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। चयन प्रक्रिया के दौरान विशेषज्ञ के रूप में माजिद हुसैन और पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. प्रीति वर्मा मौजूद रहीं। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद काशिफ नईम, धर्मेंद्र शर्मा, प्रो. इंदीवर सिंह चौहान और डॉ. नरेंद्र पाल मलिक सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
#CityStates #LocalSports #Bareilly #CricketTeam #RohilkhandUniversity #WomenCricket #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 15:08 IST
Sports: महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल, रुहेलखंड विश्वविद्यालय की टीम चयनित #CityStates #LocalSports #Bareilly #CricketTeam #RohilkhandUniversity #WomenCricket #VaranasiLiveNews
