Sant Kabir Nagar News: लूट की सूचना झूठी...मारपीट के आरोप में दो गिरफ्तार

संतकबीरनगर। सहजनवां में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान के मालिक साधूशरन मौर्या से लूट नहीं सिर्फ मारपीट हुई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि दुकान पर काम करने वाली सेल्स गर्ल को मोबाइल पर बात करने से रोकने पर उसके प्रेमी ने अपने चार साथियों के साथ दुकानदार की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों का जेल भेज दिया गया। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 9 दिसंबर की देर शाम कोतवाली खलीलाबाद के बेलवनिया वार्ड के निवासी साधूशरन मौर्या से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर स्थित मंझरिया पशु बाजार के पास मारपीट कर 20 हजार लूटने की बात कही गई थी। 10 दिसंबर को चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के दौरान पुलिस ने कोतवाली खलीलाबाद के पिपरा कला निवासी शिवम चौधरी और उसके गांव के मित्र बसंत को रविवार की दोपहर डीघा बाईपास के पास पकड़ा। पूछताछ में शिवम ने बताया कि उसने अपने मित्र बसंत और दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की थी, लेकिन लूटपाट नहीं की थी। उसने बताया कि साधूशरन की सहजनवां में स्थित आर्टिफिशियल ज्वेलरी और कास्मेटिक की दुकान पर एक लड़की काम करती है। वह मोबाइल पर लंबी बात करती थी। इसके लिए वह उसको टोकता और डांटता था। यह बात उसको काफी नागवार लगी। शिवम ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। साधू शरन ने भी स्वीकारा कि उसके साथ लूट नहीं हुई थी। इसके बाद दर्ज प्राथमिकी में लूट की धारा को विलोपित करते हुए मारपीट की धाराओं में आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया। शेष अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। -शिवम और उसके तीन साथियों ने व्यापारी से मारपीट की थी, लेकिन लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दिया था। इसके बाद लूट की धारा को विलोपित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया गया है। शेष अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। -सुशील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

#SantkabirnagarNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Santkabirnagar news



Sant Kabir Nagar News: लूट की सूचना झूठी...मारपीट के आरोप में दो गिरफ्तार #SantkabirnagarNews #VaranasiLiveNews