Meerut News: 9500 रुपये लूट की घटना निकली फर्जी

मवाना। पुलिस ने 9500 रुपये लूट के मामले में पीड़ित से सख्ती से पूछताछ की तो सूचना फर्जी निकली। युवक ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में उसके रुपये निकल गए थे। परिजन के डर से नकदी लूट की झूठी सूचना दी थी। युवक के माफी मांगने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया। हस्तिनापुर निवासी सत्यम कुमार ने सोमवार को थाने में दी तहरीर में बताया था कि वह 28 नवंबर की रात दिल्ली से हस्तिनापुर लौट रहा था। मेरठ में भैसाली बस स्टैंड से वह एक कार में सवार दो युवक मिले। मवाना चौकी से आगे चलने पर कार सवार युवकों ने तमंचा लगाकर उससे 9500 रुपये छीन लिए। उसने कार से कूदकर जान बचाई। सीओ पंकज लवानिया ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर मंगलवार को पीड़ित को थाने पर बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो सूचना फर्जी निकली। सत्यम ने बताया कि उसके 9500 रुपये दिल्ली में ही निकल गए थे। घर वालों के डर से उसने लूट की झूठी सूचना दी थी। युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

#RobberyIncidentOfRs9500TurnedOutToBeFake #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 22:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: 9500 रुपये लूट की घटना निकली फर्जी #RobberyIncidentOfRs9500TurnedOutToBeFake #VaranasiLiveNews