Rohtak News: रोडवेज कर्मचारी 19 को दो घंटे करेंगे चक्का जाम

रोहतक। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी 19 दिसंबर को दो घंटे चक्का जाम करेगी। कमेटी ने शनिवार को इसे लेकर डिपो स्तरीय बैठक की। डिपो प्रधान सुमेश कुंडू ने बताया कि डिपो कर्मचारियों की कई मांग व समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं। उन्होंने बताया कि कि 2008 में लगे परिचालकों का डेढ़ साल से लंबित द्वितीय एसीपी लगना, परिचालकों को खुल्ले पैसे न मिलना, चालक-परिचालकों के लिए लॉकर सुविधा, आरडीटी की प्राइवेट बसों का एक-एक घंटे खड़ा न रहने देना, प्राइवेट बसों के स्टाफ की ओर से रोडवेज के कर्मचारियों के आए दिन झगड़े कम करना आदि मांगें हैं। सुरेश नेहरा ने कहा कि तीन दिसंबर को महाप्रबंधक को इन मांगों का समाधान करने के लिए स्मरण पत्र दिया था लेकिन उन्होंने मांगों का समाधान नहीं किया। न ही तालमेल कमेटी को बातचीत के लिए बुलाना उचित समझा। उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक ने कर्मचारी नेताओं का उत्पीड़न शुरू कर दिया है। द्वेषपूर्ण कार्यवाही करते हुए महाप्रबंधक ने राज्य प्रधान जय भगवान कादियान की 23 जनवरी तक मंजूर किए गए अर्जित अवकाश को 12 दिसंबर को ही रद्द कर दिया। संदीप सिंघवा ने कहा कि तालमेल कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि 18 दिसंबर तक यदि कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया गया तो 19 को तालमेल कमेटी दो घंटे रोहतक डिपो का चक्का जाम करेगी। इस दौरान मंजीत कारौर, राजेश मायना, मनोज धनखड़, संदीप खोखर व जोगेंद्र ढुल, जय भगवान कादयान, जगदीप लाठर व अमित महराना आदि मौजूद रहे।

#RoadwaysEmployeesWillHoldATwo-hourStrikeOnThe19th. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: रोडवेज कर्मचारी 19 को दो घंटे करेंगे चक्का जाम #RoadwaysEmployeesWillHoldATwo-hourStrikeOnThe19th. #VaranasiLiveNews