Rohtak News: रोडवेज कर्मियों ने यात्री को लौटाए गुम हुए 78 हजार रुपये
रोहतक। सिटी बस इंचार्ज सन्नी नरवाल, आकाश व रोडवेज कर्मचारी पंकज ने ईमानदारी का परिचय दिया है। गांधी कैंप निवासी किशन लाल का 23 दिसंबर को 78 हजार रुपये व चेक समेत एक थैला बस में यात्रा के दौरान गिर गया था। इसके बाद रोडवेज व जेबीएम सिटी बस के कर्मियों को थैला मिला। कर्मियों ने यात्री तक पहुंचकर वीरवार को थैला सौंप दिया है। किशन लाल ने बताया कि वह शौरी मार्केट में कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। 23 दिसंबर को सांपला से आ रहे थे। जैसे ही बस स्टैंड से साइकिल उठाकर बाजार की ओर गए तो उनका थैला कहीं गिर गया था। मालिक अनिल कुमार को बताया। उन्होंने बस स्टैंड के अधिकारियों व कर्मचारियों काे इसकी शिकायत दी थी। संवाद
#RoadwaysEmployeesReturnedAPassenger'sLost78 #000Rupees. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 02:43 IST
Rohtak News: रोडवेज कर्मियों ने यात्री को लौटाए गुम हुए 78 हजार रुपये #RoadwaysEmployeesReturnedAPassenger'sLost78 #000Rupees. #VaranasiLiveNews
