कैसे रुकेंगे सड़क हादसे: रोडवेज बसों की नहीं जल रही बैक लाइट, इंडिकेटर भी पड़े खराब

घने कोहरे में एक तरफ सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है तो दूसरी तरफ रोडवेज बसों में खराब बैक लाइटें चालक-परिचालकों के साथ इनमें सफर करने वाले यात्रियों की चिंता बढ़ा रही हैं। हाथरस डिपो की करीब 10 बसों की बैक लाइट खराब बताई जा रही हैं, जिससे कोहरे में इनकी वजह से हादसे की आशंका रहती है। डिपो की कार्यशाला में मरम्मत के अभाव में कई बसें पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो पा रही हैं। मजबूरी में ऑफ रूट खड़ीं बीएस-4 बसों से बैक लाइट निकालकर अन्य बसों में लगाई जा रही हैं, ताकि बसों का संचालन प्रभावित न हो। हालांकि यह व्यवस्था स्थायी समाधान नहीं मानी जा रही और किसी भी समय समस्या फिर खड़ी हो सकती है। यात्रियों और सड़क सुरक्षा से जुड़े लोगों का कहना है कि कोहरे में बैक लाइट और रिफ्लेक्टर का सही होना बेहद जरूरी है। खासकर हाईवे और लंबे रूट पर चलने वाली रोडवेज बसों में यदि पीछे की लाइटें काम नहीं करेंगी तो पीछे से आने वाले ट्रक या अन्य वाहन समय पर ब्रेक नहीं लगा पाते, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है। किन बसों में बैक लाइट खराब हैं, इसके बारे में फोरमैन से जानकारी की जाएगी। किसी भी कीमत पर खराब लाइट के साथ सड़क पर बस नहीं भेजी जा सकती। इसके बारे में पूरी जानकारी की जाएगी।-मंगेश कुमार, प्रभारी एआरएम, हाथरस डिपो।

#CityStates #Hathras #UpRoadwaysBus #BusBackLight #HathrasDepotBus #HathrasNews #Fog #RoadAccident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 10:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कैसे रुकेंगे सड़क हादसे: रोडवेज बसों की नहीं जल रही बैक लाइट, इंडिकेटर भी पड़े खराब #CityStates #Hathras #UpRoadwaysBus #BusBackLight #HathrasDepotBus #HathrasNews #Fog #RoadAccident #VaranasiLiveNews