Bulandshahar News: खुर्जा में 7.95 करोड़ की लागत से सड़क किनारे होगा सौंदर्यीकरण

खुर्जा। नगर क्षेत्र में सात करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से सड़क किनारे सौंदर्यीकरण के लिए 30 कार्य कराए जाएंगे। मंगलवार को जिलाधिकारी श्रुति ने चिह्नित किए गए स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही वन विभाग को पांच साल तक पौधों की देखरेख करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत खुर्जा नगर में कराए जाने वाले प्रस्तावित सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। ईओ मोहम्मद अनवर हुसैन ने बताया कि 30 कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं। इनमें सड़क चौड़ीकरण, धूल रोकने के लिए सड़क किनारे इंटरलॉकिंग टाइल्स, पौधरोपण कर हरित पट्टी और नालियों की मरम्मत आदि शामिल हैं। जिलाधिकारी ने वन विभाग को पांच वर्ष तक रोपित पौधों की देखरेख के लिए और संरक्षित भूमि को ग्रीन बेल्ट के रूप में तैयार करते हुए सुरक्षित कराया जाने के निर्देश दिए। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द कार्यों का शुरू कराया जाए और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार पांडेय, आरएफओ आदित्य सिंह, ईओ आदि मौजूद रहे। थर्मल पावर प्लांट में तैयार हरित पट्टी का किया निरीक्षण डीएम ने अधिकारियों के साथ टीएचडीसी के थर्मल पावर प्लांट के परिसर में वन विभाग की ओर से 120 हेक्टेयर में तैयार हरित पट्टी का निरीक्षण किया। जहां कंजी, शीशम, अर्जुन, कचनार, आंवला, बेर आदि प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया है। यहां एक तालाब का भी निर्माण किया गया है। जहां प्रवासी एवं अप्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है, जिससे जैव विविधता को बढ़ावा मिल रहा है। इसमे डीएम ने तालाब को आर्द्रभूमि के रूप में विकसित करने, वैज्ञानिक विधि से परतें बनाकर जल शोधन और जल संचयन के निर्देश दिए।

#BulandshahrNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bulandshahr news



Bulandshahar News: खुर्जा में 7.95 करोड़ की लागत से सड़क किनारे होगा सौंदर्यीकरण #BulandshahrNews #VaranasiLiveNews