Delhi News: 2030 तक हादसों में 50% कमी लाने के लिए रोडमैप तैयार
-2025–2030 रोड सेफ्टी वर्क प्लान पर मंथन, पहले चरण में बनेंगे 100 सेफ स्कूल जोन-पैदल यात्रियों, साइकिल सवारों, स्कूली बच्चों की सुरक्षा अहम, ब्लैक स्पॉट हटाने, बस लेन मार्किंग और एआई निगरानी पर फोकसअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा लक्ष्य रखा है। स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक में 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी कमी लाने की योजना को मंजूरी दी गई है। बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने की और सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में 2026 में दिल्ली रोड सेफ्टी समिट आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा गया, ताकि विशेषज्ञों और नागरिकों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा के लिए बड़ी पहल तैयार की जा सके।दिल्ली सचिवालय में बुधवार को स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक हुई। परिवहन मंत्री के साथ इस बैठक में दिल्ली परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी, ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिषद के सदस्य, विभिन्न संस्थानों और गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। महत्वपूर्ण ये है कि ये बैठक फरवरी 2023 के बाद पहली बार आयोजित की गई। इसमें साल 2025–2030 रोड सेफ्टी वर्क प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई। लक्ष्य है कि 2030 तक सड़क हादसों की संख्या को 50 फीसदी तक घटाया जाए।बच्चों को घर से स्कूल तक मिल सकेगा सुरक्षित रास्ताइसमें सबसे अहम चर्चा पैदल यात्रियों, साइकिल सवारों और स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर हुई। निर्णय लिया गया कि पहले चरण में दिल्ली के 100 स्कूलों में सेफ स्कूल जोन बनाए जाएंगे। स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब बनाएंगे और दिल्ली सरकार इनके सदस्यों को प्रशिक्षण देगी। उद्देश्य है कि बच्चों को घर से स्कूल तक सुरक्षित रास्ता मिल सके और स्कूलों के आसपास यातायात व्यवस्था बेहतर हो।होगी बस लेन की साफ-सुथरी मार्किंगबैठक में रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और एनडीएमसी क्षेत्र में बस लेन की साफ-सुथरी मार्किंग और जीरो टॉलरेंस जोन स्थापित करने के सुझाव भी रखे गए। मंत्री ने बताया कि दिल्ली में लगाए गए 47 एआई-आधारित कैमरे लगातार निगरानी कर रहे हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस और आईआईटी दिल्ली मिलकर जोखिम वाले स्थानों की पहचान करेंगे, ताकि समय रहते सुधार हो सके।18 ब्लैक स्पॉट्स की हुई समीक्षादिल्ली के चिन्हित 18 ब्लैक स्पॉट्स की स्थिति की समीक्षा हुई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली गेट और कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर खास सुरक्षा हुई है। मंत्री ने निर्देश दिया कि शहर के सभी ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर चरणबद्ध तरीके से ठीक किया जाए। सड़क हादसा पीड़ितों की स्कीम भी जांचीसड़क हादसों के पीड़ितों के लिए चल रही कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम, हिट एंड रन स्कीम और राह वीर गुड समैरिटन स्कीम की भी समीक्षा हुई। परिषद ने कहा कि पीड़ितों तक इन योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचना अभी भी चुनौती है। परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी विभाग मिलकर काम करेंगे तो हादसों में कमी लाना संभव है।
#RoadmapReadyToReduceAccidentsBy50%By2030 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:05 IST
Delhi News: 2030 तक हादसों में 50% कमी लाने के लिए रोडमैप तैयार #RoadmapReadyToReduceAccidentsBy50%By2030 #VaranasiLiveNews
