UP: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे तक चौड़ी होगी बटेश्वर की सड़क, विधायक पक्षालिका सिंह ने दिया प्रस्ताव

ब्रज की काशी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की नगरी बटेश्वर के लिए अच्छी खबर है। यमुना एक्सप्रेस-वे के नसीरपुर कट तक बटेश्वर की सड़क 10.30 मीटर चौड़ी होगी। इससे बटेश्वर में पर्यटन को पंख लगेंगे। बटेश्वर में प्रदेश सरकार 106 करोड़ की लागत से धार्मिक पर्यटन का विकास करा रही है। घाट विकसित हो गये हैं। मंदिर संरक्षित हो रहे हैं। लाइटें लग रही हैं। मंदिर कारीडोर एवं प्राचीन हवन कुंड विकसित हो रहे हैं। अटल संकुल केन्द्र का लोकार्पण हो चुका है। केंद्र सरकार ने भी बटेश्वर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 74 करोड़ का बजट मंजूर किया है। बाह विधायक पक्षालिका सिंह ने बताया कि लखनऊ में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से मिलकर बटेश्वर के विकास के लिए आभार जताया। आगरा इटावा स्टेट हाईवे के फरैरा तिराहे से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के नसीरपुर (फिरोजाबाद) कट तक वाया बटेश्वर सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव उनके सामने रखा। इससे देशभर से आने वाले श्रद्धालु और सैलानियों को सहूलियत होगी। रपड़ी ईको टूरिज्म सेंटर तक पहुंच भी आसान हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्री ने प्रस्ताव पर सहमति जताकर जल्द ही क्रियान्वयन का आश्वासन दिया है। बाह में 12 लाख रुपये में बनेंगी दो सड़कें जैतपुर के सूरापुरा गांव में विधायक पक्षालिका सिंह द्वारा मंजूर कराई गई सूरापुरा की सड़क पर काम शुरू हो गया है। सूरापुरा रेलवे कट से गांव तक सीसी मार्ग का निर्माण होने से गांव के लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। पक्षालिका सिंह ने बताया कि बाह में 2 और सड़काें के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि आगरा बाह मार्ग से फरैयापुरा तक 71.18 लाख रुपये, रुदमुली मैन रोड से कोट तक 49.22 लाख रुपये की सड़कें राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा बनवाए जानी की प्रक्रिया शुरू की है। प्रस्ताव पर अमल होने पर विधायक पक्षालिका सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि, उद्यान एवं निर्यात राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का आभार जताया है।

#CityStates #Agra #Bateshwar #BrajKiKashi #AtalBihariVajpayee #YamunaExpressway #NasirpurCut #RoadWidening #ReligiousTourism #TempleCorridorDevelopment #बटेश्वर #ब्रजकीकाशी #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 13:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे तक चौड़ी होगी बटेश्वर की सड़क, विधायक पक्षालिका सिंह ने दिया प्रस्ताव #CityStates #Agra #Bateshwar #BrajKiKashi #AtalBihariVajpayee #YamunaExpressway #NasirpurCut #RoadWidening #ReligiousTourism #TempleCorridorDevelopment #बटेश्वर #ब्रजकीकाशी #VaranasiLiveNews