अंब में सड़क मरम्मत कार्य ठप, हादसों का खतरा बरकरार : बलबीर
प्रदेश सरकार और विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवालसंवाद न्यूज एजेंसीअंब (ऊना)। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बलबीर चौधरी ने अंब क्षेत्र में लंबे समय से ठप पड़े सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अंब–हमीरपुर मुख्य मार्ग की जर्जर हालत के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। पूर्व विधायक ने बताया कि अंब से हमीरपुर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर रेस्ट हाउस और राजकीय उच्च विद्यालय अंब के समीप सड़क की टारिंग का कार्य काफी समय से बंद पड़ा है। अधूरे निर्माण के चलते सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग अत्यंत जोखिम भरा बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, लेकिन इसके बावजूद सड़क कार्य दोबारा शुरू नहीं किया गया। लोक निर्माण विभाग का तर्क है कि अत्यधिक ठंड के कारण टारिंग कार्य रोकना पड़ा है, क्योंकि कम तापमान में सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। इस दलील पर सवाल उठाते हुए बलबीर चौधरी और स्थानीय लोगों ने कहा कि भूटान और चेरापूंजी जैसे कठिन जलवायु वाले क्षेत्रों में भी वर्षभर उच्च गुणवत्ता की सड़कें बनाई जाती हैं।पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की ओर से ठेकेदारों को समय पर भुगतान न किए जाने के कारण सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। चले गए। बलबीर चौधरी ने मांग की है कि सड़क मरम्मत कार्य को शीघ्र शुरू किया जाए तथा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
#RoadRepairWorkStalledInAmb #RiskOfAccidentsPersists:Balbir #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:33 IST
अंब में सड़क मरम्मत कार्य ठप, हादसों का खतरा बरकरार : बलबीर #RoadRepairWorkStalledInAmb #RiskOfAccidentsPersists:Balbir #VaranasiLiveNews
