UP: रास्ते के विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, कई बार मारपीट भी हुई, तनाव के बाद पुलिस तैनात
वर्षों से चल रहे पांच फीट चौड़े रास्ते के विवाद में रविवार देर शाम भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर टोला भैंसा में विनोद तिवारी (50) की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात है। अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ सदर भी टीम के साथ देर रात तक गांव में डटे रहे। जानकारी के अनुसार, भैंसा निवासी विनोद तिवारी (50) और उनके पड़ोसी बैजनाथ वर्मा के परिवार के बीच कई वर्षों से पांच फीट रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। यह रास्ता दोनों घरों के बीच से गुजरता है। इसको लेकर आए दिन दोनों पक्षों में नोकझोंक होती रहती है। कई बार मारपीट की नौबत भी आ चुकी है। पुलिस भी तीन बार दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान कर चुकी है। दो दिन पहले ही पंचायत भी बैठी थी लेकिन विवाद का कोई हल नहीं निकल सका। मामला वर्तमान में न्यायालय में भी विचाराधीन है।
#CityStates #Gorakhpur #Maharajganj #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 15:35 IST
UP: रास्ते के विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, कई बार मारपीट भी हुई, तनाव के बाद पुलिस तैनात #CityStates #Gorakhpur #Maharajganj #VaranasiLiveNews
