Firozabad: दो कॉलोनियों के बीच रास्ते का लेकर विवाद...एसडीएम के आदेश का हो गया विरोध, गिरा दी दीवार

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में दो कॉलोनियों के बीच रास्ते का विवाद शनिवार को गरमा गया। एसडीएम ने गेट बंद सागर कॉलोनी में दीवार लगाकर रास्ता रोकने के आदेश किये, लेकिन दूसरे मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध कर दिया। हंगामे की सूचना पर आदेश प्रति के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिसने दूसरे पक्ष को समझाकर शांत कराया। साथ ही अपना पक्ष रखने के लिए एसडीएम न्यायालय जाने की नसीहत दी। शहर के स्टेशन रोड स्थित सागर कॉलोनी में रास्ता खुला हुआ है। इस कॉलोनी के बराबर से खेड़ा मोहल्ला शांतिनगर है। सागर कॉलोनी में रास्ते को रोकने के लिए कॉलोनी के लोगों ने एसडीएम शिकोहाबाद के यहां अपील की थी। जिनके पक्ष को सुनने के बाद एसडीएम डॉक्टर गजेंद्रपाल सिंह ने कॉलोनी में दीवार लगाकर रास्ता रोकने के आदेश दिए। आदेशों के तहत शनिवार को मोहल्ले के लोग दीवार लगवा रहे थे। दोपहर एक बजे करीब खेड़ा मोहल्ला से आई एक वृद्धा ने लगाई जा रही दीवार को गिरा दिया। यह घटना उसने पुलिस की मौजूदगी में की। वृद्धा के आक्रोश को देखते हुए पुलिस टीम ने वृद्धा को घेर लिए। आदेशों का उल्लंघन करने पर जेल भेजे जाने की बात कही। यह बात सुनकर वृद्धा का भी पारा चढ़ गया। उसने एवं खेड़ा मोहल्ला के अन्य लोगों ने विरोध किया। लोगों का आरोप था कि सागर कॉलोनी के लोगो ने अपने घरों का पानी उनकी कॉलोनी की तरफ कर दिया है। दीवार लगवाकर रास्ता बंद किया जा रहा है तो फिर पानी को भी रोका जाए। इस बात पर पुलिस ने वृद्धा एवं उसके पक्ष के लोगो को एसडीएम न्यायालय में अपना पक्ष रखने की नसीहत दी।

#CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #Shikohabad #RoadDispute #ColonyConflict #WallConstruction #SdmOrder #PoliceIntervention #LocalProtest #शिकोहाबाद #रास्ताविवाद #सागरकॉलोनी #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 14:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad: दो कॉलोनियों के बीच रास्ते का लेकर विवाद...एसडीएम के आदेश का हो गया विरोध, गिरा दी दीवार #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #Shikohabad #RoadDispute #ColonyConflict #WallConstruction #SdmOrder #PoliceIntervention #LocalProtest #शिकोहाबाद #रास्ताविवाद #सागरकॉलोनी #VaranasiLiveNews