Jammu News: नवरात्र में महामाया के दर पर पहुंचने के लिए डगर कठिन
- भूस्खलन से मंदिर के मुख्य प्रवेशद्वार से ठीक पहले सड़क धंसी- आज सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट दर्शन व पूजन के लिए खुलेंगेअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध माता महामाया मंदिर में नवरात्र की तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार सुबह पांच बजे मंगलारती के साथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। यहां पर आने के लिए इस बार श्रद्धालुओं को थोड़ा संभलकर चलना होगा। मंदिर के मुख्य द्वार से ठीक पहले कुछ मीटर सड़क बीते दिनों भारी बारिश के बाद भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इसे मिट्टी डालकर चलने लायक बना लिया गया है। माता महामाया मंदिर ऐतिहासिक तौर पर काफी प्राचीन है और श्री रघुनाथ जी ट्रस्ट के अधीन संचालित किया जा रहा है। रविवार दोपहर को यहां सन्नाटा पसरा रहा। मंदिर के प्रधान पुजारी सुभाषचंद्र ने बताया कि शहर से काफी दूरी होने व यातायात का कोई सुलभ साधन न होने से श्रद्धालुओं को यहां तक आना मुश्किल होता है। नवरात्र पर सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट दर्शन व पूजन के लिए खुलेंगे। परिसर में वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह सीमित है। ऐसे में सतर्कता बरतना जरूरी होगा। -------क्षतिग्रस्त सड़क की डीपीआर बनाकर प्रशासन को भेजी नगर निगम ने महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार पर क्षतिग्रस्त सड़क की डीपीआर बनाकर पुनर्निर्माण के लिए प्रशासन को भेजी है। करीब 15 लाख रुपये इस सड़क को पुन: बनाने में खर्च किए जाएंगे। इसके बाद सड़क पर वाहनों का आवागमन सुलभ हो सकेगा। नगर निगम डिवीजन पांच के अधिशासी अभियंता जाफिर किचलू ने बताया कि बजट पास होते ही निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। इसमें कुछ समय लग सकता है। मंदिर में विराजमान माता महामाया। अमर उजाला
#RoadDamage #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:43 IST
Jammu News: नवरात्र में महामाया के दर पर पहुंचने के लिए डगर कठिन #RoadDamage #VaranasiLiveNews
