Chamba News: वन विभाग ने भडियां कोठी-झणेई सड़क निर्माण को करवाया बंद

चंबा। ग्राम पंचायत भडियां कोठी से झणेई को बनाई जा रही सड़क को वन विभाग ने बंद करवा दिया है। इस सड़क के साथ स्थानीय निवासी ने अपनी मनमर्जी से 50 मीटर सड़क बना डाली। जहां पर चीड़ के पेड़ों को भी काटा गया है। इसकी भनक लगते ही जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो विभाग ने सबसे पहले सड़क के कार्य को बंद करवाया। उसके बाद काटे गए चीड़ के पेड़ों को अपने कब्जे में लिया। साथ ही स्थानीय निवासी से सड़क बनाने को लेकर पूछताछ की। इसमें उसने विभागीय टीम को बताया कि जहां पर सड़क के लिए कटिंग की गई है। वह भूमि उनकी निजी है। इसको लेकर वन विभाग ने व्यक्ति को राजस्व विभाग से भूमि की निशानदेही करवाने के आदेेश दिए हैं। सोमवार को राजस्व विभाग की टीम भूमि की निशानदेही करेगी। इस दौरान वन विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी। इस निशानदेही में इस बात का पता लगाया जाएगा कि भूमि वन विभाग की है या व्यक्ति की। इसकी पुष्टि होने के उपरांत विभाग आगामी कार्रवाई को अंजाम देगा। फिलहाल निशानदेही होने तक विभाग ने सड़क के कार्य को बंद करवा दिया है। वनमंडलाधिकारी चंबा अमित शर्मा ने बताया कि सड़क का कार्य बंद करवा दिया गया है। इसके साथ राजस्व विभाग द्वारा भूमि की निशानदेही करवाई जा रही है। इसके उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी।

#RoadConstructionStoped #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: वन विभाग ने भडियां कोठी-झणेई सड़क निर्माण को करवाया बंद #RoadConstructionStoped #VaranasiLiveNews