Panipat News: देवी मंदिर के सामने सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला
पानीपत। देवी मंदिर के सामने बुधवार को सड़क से गुजरती ट्रैक्टर-ट्राली गहरे गड्ढे में धंस गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। हादसे के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। जहां पुलिसकर्मी के न होने से कई घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे। इसके बाद कई घंटों के बाद ट्रेक्टर-ट्राली को गहरे गड्ढे से निकाला गया। जिसके बाद लोगों को जाम से निजात मिल पाई।स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले सड़क पर छोटा-सा गड्ढा था। बुधवार को ट्रैक्टर-ट्राली जैसी ही सड़क से गुजरने लगी तो आसपास की सड़क जमीन में धंस गई। जिससे बड़ा और गहरा गड्ढा बन गया। जिसके बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। साथ ही ट्रैक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। देवी मंदिर के सामने चौक पर रोजाना जाम लग रहा है। जिससे आमजन को कई घंटों तक जाम में फंसकर खड़ा रहना पड़ता है। पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार चौक पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है लेकिन कोई हादसा होने पर कोई पुलिसकर्मी वहां पर नजर नहीं आता है।
#RoadCavesInInFrontOfDeviTemple #MajorAccidentAverted #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 02:51 IST
Panipat News: देवी मंदिर के सामने सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला #RoadCavesInInFrontOfDeviTemple #MajorAccidentAverted #VaranasiLiveNews
