Mandi News: नागचला में सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल
नेरचौक (मंडी)। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बल्ह घाटी के नागचला के समीप बुधवार सुबह 11:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक सेना में बतौर अग्निवीर कार्यरत था। मृतक व घायल आपस में चचेरे भाई हैं। नागचला के पास एक कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार बाइक सवार मनाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार ने सड़क पार करते समय बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण कार चालक द्वारा तेज रफ्तारी व लापरवाही से वाहन चलाना पाया गया है।मृतक की पहचान की इशांत (21) पुत्र राजेश गांव भतरेहड़ डाकखाना बरोटी सुंदरनगर के रूप में हुई है। घायल की पहचान नीरज (27) पुत्र सुभाष निवासी भतरेहड़ डाकखाना बरोटी सुंदरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने कार चालक दीपक गुप्ता निवासी रत्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले में जांच जारी है।
#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 23:46 IST
Mandi News: नागचला में सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
