Mau News: तेज रफ्तार कार ने मकान में मारी टक्कर, दीवार गिरने से खाना बना रही युवती घायल
मऊ जिले में मिर्जाहादीपुर–सुलतानीपुर मार्ग पर बुधवार की रात को चकिया गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित घर की दीवार को तोड़ते हुए सीधे घर में घुस गई। हादसे में घर के भीतर खाना बना रही 18 वर्षीय युवती रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार शाम को मिर्जाहादीपुर की ओर से आ रही सफेद कार तेज गति में थी। चकिया गांव के पास चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सड़क किनारे स्थित सुनील के मकान से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकान की पक्की दीवार गिर गई। हादसे के समय सुनील की बेटी रोशनी रसोई में खाना बना रही थी। दीवार गिरने से वह मलबे में दब गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर रोशनी को बाहर निकाला। इसके बाद उसे तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। सूचना मिलने पर रानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक व वाहन को हिरासत में लेकर थाने ले गई। रानीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। कार चालक पड़ोस के गांव मंडूसरा का निवासी है, घायल युवती का इलाज निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#CityStates #Mau #Varanasi #MauNews #AccidentNews #MauPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 08:33 IST
Mau News: तेज रफ्तार कार ने मकान में मारी टक्कर, दीवार गिरने से खाना बना रही युवती घायल #CityStates #Mau #Varanasi #MauNews #AccidentNews #MauPolice #VaranasiLiveNews
