Noida News: डंपर से कुचलकर सुपरवाइजर की मौत में केस दर्ज
दनकौर। यमुना एक्सप्रेसवे के पास बन रहे इंटरचेंज के सामने करीब 13 दिन पहले एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से सुपरवाइजर की मौत हो गई थी। इस मामले मृतक के पिता ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ कोतवाली में सोमवार को केस दर्ज कराया है। अमेठी जिला निवासी अभिनेद्र यादव (24) दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक बन रहे इंटरचेंज पर स्थित एक प्लांट पर सुपरवाइजर थे। 31 दिसंबर की सुबह किसी काम से प्लांट से पैदल यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान वहां पर काम कर रहे एक डंपर ने सामने से उनको कुचल दिया। बताया जाता है कि कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ था। इस घटना में अभिनेद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के पिता वीरेंद्र की शिकायत पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। संवाद
#RoadAccident #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:48 IST
Noida News: डंपर से कुचलकर सुपरवाइजर की मौत में केस दर्ज #RoadAccident #VaranasiLiveNews
