Prayagraj : आरओ-एआरओ मुख्य परीक्षा 2023 दो व तीन फरवरी को, जारी किया संशोधित कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/ एआरओ ) मुख्य परीक्षा 2023 के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। आयोग ने 12 नवंबर 2025 को प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित करते हुए अब यह परीक्षा जनपद लखनऊ में संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने का निर्णय लिया है। उप सचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दो फरवरी (सोमवार) को सामान्य अध्ययन (प्रारंभिक परीक्षा स्तर) की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, सामान्य हिंदी और आलेखन समय दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक, खंड-दो (वस्तुनिष्ठ) विषय सामान्य शब्द ज्ञान और व्याकरण समय शाम 4:30 बजे से 5 बजे तक होगी। वहीं, तीन फरवरी को हिंदी निबंध की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। उप सचिव ने कहा कि अपरिहार्य कारणों की स्थिति में परीक्षा तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचनाओं पर नियमित नजर बनाए रखें।
#CityStates #Prayagraj #RoAro2023Exa #RoAroNews #RoAroExamDate2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:47 IST
Prayagraj : आरओ-एआरओ मुख्य परीक्षा 2023 दो व तीन फरवरी को, जारी किया संशोधित कार्यक्रम #CityStates #Prayagraj #RoAro2023Exa #RoAroNews #RoAroExamDate2026 #VaranasiLiveNews
