Meerut News: बूथ दिवस पर रालोद विधायक ने बूथों का किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसीसरूरपुर। बूथ दिवस के मौके पर सिवालखास से रालोद विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने बृहस्पतिवार को ब्लॉक क्षेत्र के कस्बा हर्रा, खिवाई, गांव पांचली, छुर, जसड़ सुल्तान नगर समेत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। विधायक ने बूथ पर पहुंचकर बीएलओ से मतदाता सूची से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी लेते हुए एसआईआर कार्य की प्रगति पर ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों से लंबित फार्म जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर फार्म जमा करने में बारे में जानकारी ली। विधायक ने निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं के एसआईआर फार्म लंबित हैं उन्हें प्राथमिकता पर निपटाया जाए। जिन परिवारों के दस्तावेज में गलती या अधूरी जानकारी है उसे मौके पर ही सही किया जाए। उन्होंने कहा कि बूथ पर आने वाले हर व्यक्ति को स्पष्ट और सही जानकारी मिलनी चाहिए ताकि कोई भी आवश्यक अपडेट से वंचित न रहे।विधायक गुलाम मोहम्मद ने कहा कि बूथ दिवस का उद्देश्य लोगों को मतदान से जुड़ी प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह अपने बूथ पर पहुंचकर नाम जोड़ने, हटाने और सुधार संबंधी औपचारिकताएं अवश्य पूरी करें।
#RLDMLAInspectedBoothsOnBoothDay #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 20:00 IST
Meerut News: बूथ दिवस पर रालोद विधायक ने बूथों का किया निरीक्षण #RLDMLAInspectedBoothsOnBoothDay #VaranasiLiveNews
