Hapur News: रजवाहे की पटरी टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

गढ़मुक्तेश्वर। तहसील क्षेत्र के गांव अक्खापुर के जंगल में सोमवार की सुबह किसान राजेंद्र सिंह के खेत के पास रजवाहे की पटरी टूट गई। इस कारण उनके खेतों में खड़ी गन्ने के साथ आसपास के कई किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गईं। इससे खेतों में बोई गई आलू, मटर की फसलों में नुकसान हुआ है। राजेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों की रजवाहे की सफाई और खोदाई का काम कराया गया है। काम पूरा होने के बाद दो दिन पहले ही पानी छोड़ा गया है, लेकिन अधिकारियों व ठेकेदार ने रजवाहे की पटरी की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने रजवाहे की पटरी की मरम्मत और खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है। एसडीएम श्रीराम सिंह का कहना है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर रजवाहे की पटरी की मरम्मत कराई जाएगी। वहीं, राजस्व टीम भेजकर नुकसान का भी आंकलन कराया जाएगा। हर साल होती है पटरी टूटने की घटनाएंकिसानों का कहना है कि शासन स्तर से रजवाहों की सफाई और मरम्मत का कार्य कराया जाता है। इसमें केवल खानापूर्ति की जा रही है। इस कारण हर साल कहीं ना कहीं रजवाहों की पटरी टूटने की घटनाएं होती हैं। खेतों में जलभराव से फसलों में नुकसान होता है। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिएं।

#RjhwahaPatriBreakdown #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: रजवाहे की पटरी टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न #RjhwahaPatriBreakdown #VaranasiLiveNews