Ritesh Pandey Resigned From Jan Suraaj: रितेश पांडे ने क्यों छोड़ा प्रशांत किशोर का साथ?

Ritesh Pandey Resigned From Jan Suraaj: भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। रितेश पांडे ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा,"एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते और अधिकार से मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोक तंत्र के महापर्व में भाग लिया, परिणाम अनुकूल नहीं रहे पर मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है क्यों की मैंने अपना काम ईमानदारी से किया खैर-अब उसी काम के माध्यम से आप सभी का सेवा जारी रखना है जिससे आप लोगो ने मुझ जैसे एक मामूली किसान परिवार के लड़के को इतना प्यार दुलार और सम्मान दे कर यहाँ तक पहुंचाया और इसमें किसी राजनैतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है इस लिए आज मैं जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ कम शब्दों में अपनी बात को कहने का प्रयास किया है उम्मीद है आप लोग समझेंगे।" बता दें कि, भोजपुरी सिनेमा में रितेश पांडे सिर्फ एक सिंगर की पहचान नहीं रखते हैं, वह एक्टर भी हैं। माॅडलिंग भी कर चुके हैं। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है। भाेजपुरी सिनेमा में बतौर गायक रितेश पांडे काफी सक्रिय रहे हैं

#IndiaNews #National #RiteshPandeyResignedFromJanSuraaj #RiteshPandey #JanSuraaj #PrashantKishor #रितेशपांडे #प्रशांतकिशोर #जनसुराजपार्टी #BhojpuriSingerRiteshPandeyPartsWaysWithPras #BhojpuriSingerRiteshPandey #BhojpuriStarRiteshPandeyQuitsPrashantKishor #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ritesh Pandey Resigned From Jan Suraaj: रितेश पांडे ने क्यों छोड़ा प्रशांत किशोर का साथ? #IndiaNews #National #RiteshPandeyResignedFromJanSuraaj #RiteshPandey #JanSuraaj #PrashantKishor #रितेशपांडे #प्रशांतकिशोर #जनसुराजपार्टी #BhojpuriSingerRiteshPandeyPartsWaysWithPras #BhojpuriSingerRiteshPandey #BhojpuriStarRiteshPandeyQuitsPrashantKishor #VaranasiLiveNews