Riteish Deshmukh: रितेश देशमुख की राजा शिवाजी के सेट पर हुआ हादसा, क्रू मेंबर की मौत; बंद हुई शूटिंग

अभिनेता रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी की शूटिंग के बीच एक दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म से जुड़ी कोरियोग्राफी टीम का हिस्सा रहे 26 साल के डांसर की मौत हो गई है। डांसर कोमृत अवस्था में पाया गया है। डांसर दो दिन पहले सतारा में लापता हो गया था। अब इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। नदी में बह गया था सौरभ पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक डांसर की पहचान सौरभ शर्मा के रूप में हुई है। उसका शव गुरुवार सुबह 24 अप्रैल को मिला। यह घटना 2 दिन पहले सतारा जिले में कृष्णा और वेन्ना नदियों के संगम पर स्थित संगम महुली गांव में हुई थी। यहां रितेश की फिल्म राजा शिवाजी की शूटिंग हो रही थी। जानकारी के मुताबिक, शूटिंग के दौरान इस्तेमाल किए गए रंगीन पाउडर का उपयोग करने के बाद सौरभ और टीम के कुछ और सदस्य हाथ धोने के लिए कृष्णा नदी में गए। इसके बाद सौरभ तैरने के लिए नदी में गहराई में चले गए, लेकिन पानी की तेज धाराओं में बह गए। इसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी गई और रेस्क्यू टीम ने आकर तलाशी भी शुरू की। पुलिस और रेस्क्यू टीम को मिली डेड बॉडी दो दिन तलाशी करने के बाद डांसर का पता नहीं चल पाया। बाद में 24 अप्रैल की सुबह पुलिस और रेस्क्यू टीम को कृष्णा नदी में डांसर की लाश मिली। इसके बाद सतारा पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। वहीं इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। यह खबर भी पढ़ें:Jewel Thief Movie Review:नेटफ्लिक्स पर अब देखिए सैफ की नादानियां, करोड़ों की लागत से बनी दो कौड़ी की फिल्म रितेश देशमुख के प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया था बयान इससे पहले रितेश देशमुख के प्रोडक्शन हाउस मुंबई फिल्म कंपनी ने सौरभ शर्मा के डूबने की दुखद घटना के बारे में एक बयान जारी किया था। हालांकि उन्होंने उनकी मौत के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन पोस्ट में उल्लेख किया गया कि रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, रेमो डिसूजा और टीम के अन्य सदस्य खबर मिलते ही नदी के किनारे पहुंचे। View this post on Instagram A post shared by Mumbai Film Company (@mumbaifilmcompany) यह खबर भी पढ़ें:Fawad Khan:पहली फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड, फिर लगा बैन; अब 9 साल बाद अटक गया फवाद का बॉलीवुड में कमबैक रितेश देशमुख कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन मराठी और हिंदी में बन रही फिल्म राजा शिवाजी महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इसका निर्देशन रितेश देशमुख कर रहे हैं, जो इसमें मुख्य भूमिका में भी हैं। फिल्म में भाग्यश्री भी अहम भूमिका में हैं।

#Bollywood #Entertainment #National #RiteishDeshmukh #RajaShivaji #TragicIncident #RajaShivajiShooting #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Riteish Deshmukh: रितेश देशमुख की राजा शिवाजी के सेट पर हुआ हादसा, क्रू मेंबर की मौत; बंद हुई शूटिंग #Bollywood #Entertainment #National #RiteishDeshmukh #RajaShivaji #TragicIncident #RajaShivajiShooting #VaranasiLiveNews