Meerut News: अविरल की शानदार गेंदबाजी से आरसीए ने मैच जीता

संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी में 14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं। शनिवार को भी गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी और आरसीए की टीम के बीच मैच हुआ। इसमें आरसीए ने अविरल की शानदार गेंदबाजी के चलते तीन विकेट से जीत प्राप्त की। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 166 रन बनाए। टीम की ओर से कार्तिक ने 40, अभय ने 38, राघव ने 25 और श्रेयांश ने 29 रनों का योगदान दिया। आरसीए की ओर से गेंदबाज अविरल ने पांच विकेट लिए। शिव ने भी चार बल्लेबाजों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीए की टीम ने 17.3 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए और तीन विकेट से जीत प्राप्त की।टीम की ओर से मुकुल ने 45, मन्नू ने 40, तोहिनूर ने 35 और आविक ने 32 रन बनाए। गेंदबाजी में अभय ने तीन व कबीर ने दो विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि रविवार को भी सीनियर वर्ग का एक मुकाबला खेला जाएगा।

#Team #Wicket #RCA #Cricket #Runs #Aviral #Bowling #Match #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: अविरल की शानदार गेंदबाजी से आरसीए ने मैच जीता #Team #Wicket #RCA #Cricket #Runs #Aviral #Bowling #Match #VaranasiLiveNews