Meerut News: कविता लेखन में रिषभ रहे प्रथम

एनएएस इंटर कॉलेज में जिला युवा उत्सव में युवाओं ने दिखाई प्रतिभामेरठ। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में जिला युवा उत्सव का आयोजन मंगलवार को एनएएस इंटर कॉलेज के खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में कविता लेखन में रिषभ, कहानी लेखन में प्रियांश, समूह लोकगीत में संध्या ग्रुप (इस्माईल डिग्री कॉलेज) और विज्ञान मेला प्रदर्शनी में लक्की कश्यप ने प्रथम स्थान हासिल किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने किया। विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक विधाओं में शहरी एवं ग्रामीण स्तर के युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्सव में डिक्लेमेशन (वाद-विवाद), कहानी लेखन, पेंटिंग, समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, कविता लेखन और इनोवेशन (विज्ञान मेला प्रदर्शनी) जैसी विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। लोक नृत्य एवं गीतों से माहौल को रंगारंग बना दिया। कार्यक्रम का समापन कॉलेज प्रधानाचार्या आभा शर्मा ने विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित कर किया। कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी वैश्विक डबास, कार्यक्रम प्रभारी गौरव कुमार, सचिन कुमार, अभिनव कुमार, संगीता पंवार, अखिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन कॉलेज प्रवक्ता दीपक तोमर ने किया। विजेता आगे राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

#RishabhStoodFirstInPoetryWriting #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 21:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कविता लेखन में रिषभ रहे प्रथम #RishabhStoodFirstInPoetryWriting #VaranasiLiveNews