Rishabh Pant Accident: सड़क पर तड़पते रहे ऋषभ, बिखरे रुपये समेटकर वीडियो बनाते रहे लोग, फिर दो शख्स बने मसीहा

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह रुड़की के नारसन में भयावह एक्सीडेंट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। ऋषभ कार से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण नहीं निकल पा रहे थे। Rishabh Pant Accident:रेलिंग से टकराने के बाद कई बार पलटी कार, फिर लगी आग, देखें हादसे की भयावह तस्वीरें बताया जा रहा है कि ऋषभ की गाड़ी में करीब तीन से चार लाख रुपए थे। घटना के बाद सारे रुपये सड़क पर बिखरे पड़े थे। वे वहां तड़पते रहे लेकिनइस दौरान कुछ लोग ऋषभ की मदद करने के बजाय नोट अपनीजेबों में भरने और वीडियो बनाने में मशगूल हो गए।

#CityStates #Dehradun #Roorkee #Uttarakhand #RishabhPantAccident #RishabhPant #Accident #AccidentNews #क्रिकेटरऋषभपंत #ऋषभपंत #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 10:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishabh Pant Accident: सड़क पर तड़पते रहे ऋषभ, बिखरे रुपये समेटकर वीडियो बनाते रहे लोग, फिर दो शख्स बने मसीहा #CityStates #Dehradun #Roorkee #Uttarakhand #RishabhPantAccident #RishabhPant #Accident #AccidentNews #क्रिकेटरऋषभपंत #ऋषभपंत #VaranasiLiveNews