Meerut News: ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने मेरठ इलेवन को दो रन से हराया

फोटोमेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और मेरठ इलेवन के बीच मैच हुआ। इसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने दो रन से मैच जीता। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने 24.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। इसमें अभिजीत ने 42, रिहान ने 39, फाजिल ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में मेरठ इलेवन की ओर से पार्थ ने तीन, आदित्य ने तीन, कार्तिक ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ इलेवन की टीम 23.5 ओवर में 200 रन ही बना सकी। टीम की ओर से पार्थ ने 47, आदित्य ने 40, कार्तिक व सागर ने 30-30 रन बनाए। गेंदबाजी में रोनित ने 4 विकेट, अवि ने तीन, कुणाल ने दो विकेट लिए। कोच अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को जूनियर वर्ग का एक मैच खेला जाएगा। संवाद

#RishabhCricketAcademyBeatMeerutXIByTwoRuns #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने मेरठ इलेवन को दो रन से हराया #RishabhCricketAcademyBeatMeerutXIByTwoRuns #VaranasiLiveNews