Lucknow News: माघ मेले के लिए लखनऊ से चलेगी रिंग रेल, मिलेगी राहत

लखनऊ से प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या रेलवे स्टेशन होंगे कवरमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से लखनऊ से प्रयागराज, वाराणसी, अर्योध्या के बीच रिंग रेल चलाई जाएगी। इससे माघ मेले में पहुंचना काफी आसान हो सकेगा। साथ ही श्रद्धालु वाराणसी व अयोध्या भी घूम सकेंगे। प्रयागराज में माघ मेला शुरू हो चुका है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु माघ मेले में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे की ओर से माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार रिंग रेल चलाई जा रही हैं। इससे श्रद्धालु चित्रकूट, झांसी आदि का भ्रमण भी कर पा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से भी रिंग रेल चलाई जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ से शुरू होकर प्रयागराज जाएगी। जहां माघ मेले में श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। इसके बाद वाराणसी, अयोध्या के रास्ते वापस लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन का शेड्यूल व नोटिफिकेशन जल्द जारी हो जाएगी। सूत्र बताते हैं कि 13 जनवरी से पूर्व ही ट्रेन पटरी पर उतर आएगी। इसके अतिरिक्त ट्रेन 04293 स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी को प्रयाग से रात 8:20 बजे चलकर रात दो बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन 18 जनवरी को भी मौनी अमावस्या और 23 जनवरी को बसंत पंचमी, एक फरवरी को माघी पूर्णिमा पर रात 8:20 बजे प्रयाग से चलकर रात दो बजे लखनऊ आएगी। वापसी में लखनऊ से प्रयाग जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी रेलवे मौनी अमावस्या पर 17 जनवरी को ट्रेन 04292 स्पेशल चलाएगा। यह 17 जनवरी को दोपहर दो बजे चलकर रात 7:55 बजे प्रयाग पहुंचेगी।12 तक निरस्त रहेंगी चार स्पेशल ट्रेनेंमाघ मेले के लिए चलाई गई चार स्पेशल ट्रेनों को 12 जनवरी तक कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है। इसमें 04251 प्रयाग जंक्शन अयोध्या कैंट. 04252 अयोध्या कैंट प्रयाग जंक्शन स्पेशल, 04253 प्रयाग जंक्शन अयोध्या कैंट स्पेशल व 04254 अयोध्या कैंट प्रयाग जंक्शन स्पेशल को कैंसिल किया गया है। ट्रेनों को अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है।।

#Rail #Ring #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rail ring



Lucknow News: माघ मेले के लिए लखनऊ से चलेगी रिंग रेल, मिलेगी राहत #Rail #Ring #VaranasiLiveNews