UP: मैं रिहंद हूं... जहां डूबा सिंगरौली स्टेट, वहीं से रोशन हो रहा देश; 63 साल पहले हुआ था लोकार्पण
यूपी-एमपी की सीमा पर स्थित रिहंद बांध सिर्फ एक बांध नहीं है। यह वह ग्रोथ इंजन है, जिसने आजादी के बाद देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार दी। यूपी-एमपी की तकदीर बदल दी। आज अपने निर्माण को 63 साल पूरा करने वाला यह कंक्रीट ग्रेविटी बांध इंजीनियरिंग का अनूठा उदाहरण है। पं. गोविंद बल्लभ पंत के नाम पर निर्मित इसका जलाशय एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है तो देश में बिजली उत्पादन का सबसे बड़ा स्रोत भी। करीब 466 वर्ग किमी क्षेत्रफल वाले इस जलाशय में तत्कालीन सिंगरौली स्टेट और उसके 81 गांव डूब गए थे। तब 81 हजार आबादी सीधे तौर पर विस्थापित हुई थी। इस बांध ने यूपी-एमपी के सीमावर्ती क्षेत्र के भौगोलिक और सामाजिक परिवेश को पूरी तरह बदल दिया। इसे भी पढ़ें;UP: प्राइमरी स्कूल में छुट्टियां 122 दिन, 243 दिन होगी पढ़ाई, माध्यमिक से 34 दिन ज्यादा छुट्टी
#CityStates #Sonebhadra #Varanasi #RihandDam #SonbhadraDam #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 10:38 IST
UP: मैं रिहंद हूं... जहां डूबा सिंगरौली स्टेट, वहीं से रोशन हो रहा देश; 63 साल पहले हुआ था लोकार्पण #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #RihandDam #SonbhadraDam #UpNews #VaranasiLiveNews
