Rishikesh News: जूनियर वर्ग में रिद्धिमा राणा ने जीता बेस्ट एथलीट का खिताब
श्यामपुर। हरिद्वार रोड स्थित श्यामपुर के दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय 19वां वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान 100, 200, 400 और 800 मीटर एवं रिले रेस जैसी प्रतियोगिताएं हुईं। साथ ही योग, पीटी ड्रिल, साड़ी ड्रिल, चारों सदनों की आकर्षक मार्च-पास्ट परेड एवं ताइक्वांडो का दमदार प्रदर्शन भी देखने को मिला। जूनियर वर्ग में बेस्ट एथलीट का खिताब रिद्धिमा राणा और वंश सिंह रावत ने जीता। सीनियर वर्ग में यह सम्मान शालिनी पंवार और प्रीतम सिंह ने प्राप्त किया। बेस्ट मार्च-पास्ट ट्रॉफी अग्नि हाउस के नाम रही। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आकाश हाउस ने ओवरऑल हाउस ट्रॉफी जीतकर सम्मान प्राप्त किया। पवन हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि स्कूल निदेशक संजय कुकसाल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. तनुजा पोखरियाल, त्रिलोकी नाथ भारद्वाज, मुकेश जोशी आदि उपस्थित रहे। संवाद
#RishikeshNews #RishikeshLocal #RishikeshHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:59 IST
Rishikesh News: जूनियर वर्ग में रिद्धिमा राणा ने जीता बेस्ट एथलीट का खिताब #RishikeshNews #RishikeshLocal #RishikeshHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews
