Dehradun News: त्रिपुरा के छात्र की हत्या के मामले में फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित

- आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें हरिद्वार और नेपाल रवाना संवाद न्यूज एजेंसीविकासनगर। त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के नंदानगर निवासी छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। फरार आरोपी यज्ञराज अवस्थी नेपाल के कंचनपुर जिले के कृष्णापुर नगर पालिका क्षेत्र का रहने वाला है। वह हरिद्वार के एक होटल में नौकरी कर रहा है। आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम नेपाल और दूसरी हरिद्वार भेजी गई है। नौ दिसंबर को सेलाकुई में सगे भाई एंजेल चकमा और माइकल चकमा पर कुछ युवकों ने चाकू और कड़े से हमला किया था। उन पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी। विरोध करने पर एंजेल चकमा के पेट और पीठ पर चाकू से वार किए गए थे। उसे गंभीर हालत में धूलकोट स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने 12 दिसंबर को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। 14 दिसंबर को सहसपुर के शंकरपुर निवासी अविनाश नेगी, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धूलकोट निवासी शौर्य राजपूत, पटेलनगर थाना क्षेत्र के नया गांव पेलियो निवासी सूरज खवास (स्थायी निवासी मणिपुर), तिलवाड़ी निवासी सुमित और बायांखाला निवासी आयुष बडोनी को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, एक आरोपी फरार चल रहा था। शुक्रवार सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान घायल छात्र की मौत हो गई। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि प्राथमिकी में हत्या की धारा को बढ़ाया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों को नेपाल और हरिद्वार भेजा गया। आरोपी के नेपाल के छिपे होने की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के दौरान सभी आरोपी और छात्र शराब के नशे में थे।

#VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: त्रिपुरा के छात्र की हत्या के मामले में फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews