Ayodhya News: टीम बनाकर निस्तारित की जाएं राजस्व संबंधी शिकायतें
अयोध्या। जिले के सभी पुलिस थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान सभी जगहों पर राजस्व संबंधी अधिक मामले आए। अधिकारियों ने पुलिस और राजस्व विभाग की टीम बनाकर इन मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।मिल्कीपुर प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार सुबह 10 बजे इनायतनगर थाने में एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार आए, लेकिन कुछ ही देर में मीटिंग की बात कहकर चले गए। इसके बाद उप निरीक्षक अमर बहादुर सिंह ने सुनवाई की। यहां क्षेत्र के 11 लोगों ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिनमें मात्र एक शिकायत का निस्तारण हो सका। कुचेरा बाजार के राजू, श्रीचंद्र आदि ने शिकायत किया कि गाटा संख्या 1283 व 1284 तालाब व श्मशान खाते की भूमि है। इस पर कुछ लोगों ने निर्माण करके अवैध कब्जा कर लिया है।एसडीएम ने थाना प्रभारी व लेखपाल को प्रकरण में कार्रवाई का निर्देश दिया। शहबाबाद ग्रंट गांव के विश्राम ने बताया कि चकमार्ग संख्या 2123 पर विपक्षी ने टिन शेड रखकर कब्जा कर लिया है। उपनिरीक्षक ने लेखपाल को चकमार्ग खाली कराने के निर्देश दिए।थाना कुमारगंज में थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने सुनवाई की। इसौली भारी के करुणाशंकर ने रास्ता अवरुद्ध होने की शिकायत की। यहां 13 मामले आए, जिनमें जिनमें एक शिकायत का निस्तारण कराया गया। थाना खंडासा में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनकर के समक्ष आठ मामले दर्ज किए गए। यहां एक भी शिकायत निस्तारित नहीं हुई। बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली परिसर में तहसीलदार दिनेश कुमार के समक्ष 15 शिकायतें आईं। इनमें 12 मामले राजस्व और तीन मामले पुलिस से सबंधित थे। मौके पर दो ही शिकायत का निस्तारण हो सका। भूमि विवाद और पैमाइश से संबंधित मामलों में तहसीलदार ने टीम गठित करके निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे। तारुन प्रतिनिधि के अनुसार तारुन थाने में थाना प्रभारी संदीप त्रिपाठी के समक्ष 10 मामले आए। इनमें छह राजस्व विभाग से संबंधित थे। हैदरगंज प्रतिनिधि के अनुसार थाना प्रभारी विवेक राय के समक्ष सात मामले पेश हुए। सभी मामले राजस्व संबंधित होने के कारण एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर उपनिरीक्षक बुद्धिमान सिंह, श्रीपति मौर्या आदि मौजूद रहे।
#RevenueRelatedComplaintsShouldBeResolvedByFormingATeam #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:40 IST
Ayodhya News: टीम बनाकर निस्तारित की जाएं राजस्व संबंधी शिकायतें #RevenueRelatedComplaintsShouldBeResolvedByFormingATeam #VaranasiLiveNews
