UP: अंशु की क्यों हुई हत्या? मां ने पैर पकड़े, फिर पिता ने घोंट दिया गला...खौफनाक वारदात की पढ़ें पूरी कहानी
प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी बेटी की रिटायर्ड दरोगा ने ही घर में गला घोंटकर हत्या कर दी। छटपटाती बेटी के मां ने पैर पकड़ लिए। बाद में शव को कार से ले जाकर इटावा में यमुना नदी में फेंक दिया। यह घटना 25 अक्तूबर की है। युवती के प्रेमी के कोर्ट में याचिका दाखिल करने से पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने शव के अवशेष बरामद करने के बाद सोमवार को हत्या का खुलासा कर दिया। मृतका के पिता रणवीर सिंह, भाई गाैरव और मामा सतीश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं दो आरोपी मृतका की मां और मामी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि मूलरूप से फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना क्षेत्र के गांव अवासी निवासी रणवीर सिंह रिटायर्ड दरोगा हैं। वर्तमान में थाना मलपुरा की विनायक गार्डन कॉलोनी में रहते हैं। वह वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी 35 वर्षीय बेटी अंशु यादव ने डीएलएड किया था और शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रही थी। 30 नवंबर को पिता ने थाना मलपुरा में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कहा कि बेटी शाम को बिना बताए घर से निकल गई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसके पोस्टर भी चस्पा कर दिए।
#CityStates #Agra #UttarPradesh #LoveMarriageDispute #HonourKilling #RetiredSub-inspector #DaughterMurder #BodyDumpedInYamuna #MalpuraPoliceStation #AgraPolice #VideoEvidence #DnaTest #लवमैरिजविवाद #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 09:10 IST
UP: अंशु की क्यों हुई हत्या? मां ने पैर पकड़े, फिर पिता ने घोंट दिया गला...खौफनाक वारदात की पढ़ें पूरी कहानी #CityStates #Agra #UttarPradesh #LoveMarriageDispute #HonourKilling #RetiredSub-inspector #DaughterMurder #BodyDumpedInYamuna #MalpuraPoliceStation #AgraPolice #VideoEvidence #DnaTest #लवमैरिजविवाद #VaranasiLiveNews
