UP: चलती ट्रेन में आई मौत...स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी, चली गई जान

साबरमती एक्सप्रेस से लखनऊ से अहमदाबाद स्लीपर कोच में सफर कर रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी की संदिग्ध हालात से मौत हो गई। बुधवार को ट्रेन जैसे ही जंक्शन पर पहुंची तो जीआरपी ने शव को ट्रेन से नीचे उतारा। परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव को अपने साथ ले गए। ये भी पढ़ें -Weather Alert:यूपी में आसमान से बरस रही आग, 42 डिग्री के ऊपर पहुंचा आगरा में पारा; लू का यलो अलर्ट जारी सोते समय बिगड़ी तबीयत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस में एस-5 कोच में अहमदाबाद तक की यात्रा कर रहे रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी जिला अहमदाबाद के थाना सरखेज के हीरानगर सोसाइटी निवासी बिंदादीन (71) अपनी पुत्री अंजू व पुत्र रमेश यादव के साथ सफर कर रहे थे। ट्रेन में सोते समय ही उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। बेटा रमेश ने बताया कि उन्होंने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।

#CityStates #Agra #Mathura #DeathInTrain #Death #RailwayEmployee #DeathWhileSleeping #MathuraNews #ट्रेनमेंमौत #मौत #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 00:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: चलती ट्रेन में आई मौत...स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी, चली गई जान #CityStates #Agra #Mathura #DeathInTrain #Death #RailwayEmployee #DeathWhileSleeping #MathuraNews #ट्रेनमेंमौत #मौत #VaranasiLiveNews