UP: रिटायर्ड फौजी की हत्या...साढ़े चार महीने में मोबाइल तक नहीं तलाश सकी पुलिस, सुराग भी न लगा हाथ
आगरा के थाना किरावली क्षेत्र के गांव कराहरा में बीते पांच अगस्त को घर में अकेले सो रहे रिटायर्ड फौजी बनवीर सिंह (60) की हत्या कर करीब सात लाख रुपये के गहने व नकदी लूटकर ले गए थे। मामले में मृतक के छोटे भाई हरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू ठेकेदार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन साढ़े चार महीने बाद भी पुलिस हत्या का खुलासा नहीं कर सकी है। गांव कराहरा निवासी मृतक बनवीर सिंह सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। 4 अगस्त को घटना वाले दिन वो घर में अकेले थे। पत्नी ओमवती का स्वास्थ्य खराब था। इस कारण बेटे के पास अवधपुरी स्थित घर गई थीं। रात में वो बेटे के पास ही रुक गईं। पांच अगस्त को घर वापस आईं। घर के अंदर पहुंची तो पति का शव कमरे में पड़ा हुआ था। उन्होंने शोर मचाया। इस पर लोग जुट गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। बनवीर का मोबाइल नहीं मिला था। इससे वारदात की आशंका हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसमें सामने आया कि हत्या गला दबाकर की गई है। मामले में खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ एसओजी को लगाया गया। मगर पता नहीं चल सका। थाना पुलिस भी पड़ताल कर रही थी। मृतक के भाई हरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू ठेकेदार का कहना है कि पुलिस सिर्फ हवा में तीर चला रही है। उन्होंने पड़ोसी गांव गढ़सानी के कई लोगों पर शक जताया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाथ तक नहीं लगाया। राधेश्याम के परिवार को परेशान किया जा रहा था। राजू का हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। पप्पू ने बताया कि सांसद राजकुमार चाहर और रिटायर्ड फौजियों का प्रतिनिधिमंडल भी हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस आयुक्त से मिल चुका है। मगर, कुछ नहीं हुआ। उच्चाधिकारियों पर राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। वे 10 से 15 दिन बाद हत्या के खुलासे के संबंध में मुख्यमंत्री और डीजीपी से मुलाकात करेंगे।
#CityStates #Agra #UttarPradesh #KirawaliPoliceStation #RetiredArmyManMurder #KaraharaVillage #RobberyAndMurder #PoliceInvestigation #Sog #PoliticalPressure #AgraCrime #किरावलीथाना #रिटायर्डफौजीहत्या #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 09:48 IST
UP: रिटायर्ड फौजी की हत्या...साढ़े चार महीने में मोबाइल तक नहीं तलाश सकी पुलिस, सुराग भी न लगा हाथ #CityStates #Agra #UttarPradesh #KirawaliPoliceStation #RetiredArmyManMurder #KaraharaVillage #RobberyAndMurder #PoliceInvestigation #Sog #PoliticalPressure #AgraCrime #किरावलीथाना #रिटायर्डफौजीहत्या #VaranasiLiveNews
