रिसरक्टेड इलेवन ने ईगल किक्रेट बोर्ड को 60 रन से हराया
मेरठ। विद्या नॉलेज पार्क के क्रिकेट मैदान पर रविवार को रिसरक्टेड इलेवन और ईगल किक्रेट बोर्ड के बीच खेले गए मुकाबले में रिसरक्टेड इलेवन ने ईगल किक्रेट बोर्ड को 60 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिसरक्टेड की टीम ने 20 ओवर में 143 रन बनाए, जिसमें राहुल तोमर ने 42, हरेंद्र 25 और अक्की ने 14 रन का योगदान दिया। ईगल किक्रेट बोर्ड की ओर से शुभम ने चार, निखिल ने दो, ठाकुर और अमित ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल किक्रेट बोर्ड की टीम 20 ओवर में मात्र 83 रन ही बना सकी। जिसमें रोहित ने 18, शिवम 17, कपिल और निखिल ने 10-10 रन बनाए। रिसरक्टेड इलेवन की ओर से शाहिद अली कस्सर ने तीन, सुधीर सरन ने दो अक्की और देवेंद्र ने एक-एक विकेट लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच शाहिद अली कस्सर को मिला। संवाद
#ResurrectedXIBeatEagleCricketBoardBy60Runs #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 18:08 IST
रिसरक्टेड इलेवन ने ईगल किक्रेट बोर्ड को 60 रन से हराया #ResurrectedXIBeatEagleCricketBoardBy60Runs #VaranasiLiveNews
