Bihar News: सोते युवक पर घर में घुसकर हमला, मधुबनी में गला रेतने की सनसनीखेज वारदात, गांव में दहशत

बिहार के दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत मधुबनी जिले में एक बार फिर अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया है। यह गंभीर घटना अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गीदरगंज गांव की है, जहां हमलावरों ने 20 वर्षीय युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सोते समय किया गया जानलेवा हमला घायल युवक की पहचान गीदरगंज गांव निवासी लाल मोहम्मद के पुत्र मो. पैगाम उर्फ पिच्चा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पैगाम शनिवार शाम भोजन करने के बाद अपने घर के एक कमरे में सोने चला गया था। जिस कमरे में वह सो रहा था, उसमें दरवाजा नहीं लगा हुआ था। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात अपराधी देर रात घर में घुस आए और बिस्तर पर सो रहे पैगाम पर धारदार हथियार से हमला कर उसका गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में मिला युवक कुछ देर बाद जब पैगाम के माता-पिता कमरे में पहुंचे तो बेटे को खून से लथपथ हालत में देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को तत्काल अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल ले जाया गया। पढ़ें:वैशाली में हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, पिकनिक मनाने आए युवक की हुई थी पीट-पीटकर हत्या हालत गंभीर, डीएमसीएच दरभंगा रेफर रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस जांच में जुटी, पहचान नहीं फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। इस संबंध में अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और घायल युवक का इलाज चल रहा है। आवेदन मिलने पर मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में दहशत, सुरक्षा पर सवाल इस घटना के बाद गीदरगंज गांव में दहशत का माहौल है। सोए हुए व्यक्ति पर घर में घुसकर हमला किए जाने से लोगों में भय और चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि व्यक्ति अपने ही घर में सुरक्षित नहीं है, तो फिर सुरक्षा कहां मिलेगी।

#CityStates #Crime #Bihar #Darbhanga #BiharNews #MadhubaniNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: सोते युवक पर घर में घुसकर हमला, मधुबनी में गला रेतने की सनसनीखेज वारदात, गांव में दहशत #CityStates #Crime #Bihar #Darbhanga #BiharNews #MadhubaniNews #VaranasiLiveNews