Kaithal News: गुरु साहिब के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

कैथल।दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह नगर कीर्तन नीम साहिब गुरुद्वारा से शुरू होकर शहर के चंदाना गेट , भगत सिंह चौक ,पिहेवा चौंक व विभिन्न मुख्य मार्गों से होता हुआ पुनः गुरुद्वारा परिसर पर संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में काफी संख्या में संगत ने भाग लिया और गुरु साहिब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। नगर कीर्तन की अगुवाई पंज प्यारे कर रहे थे, जिनके पीछे सुसज्जित पालकी साहिब को श्रद्धा के साथ आगे बढ़ाया गया। इस दौरान श्रद्धालु गुरु गोबिंद सिंह जी के बलिदान, शौर्य और मानवता के संदेशों को स्मरण करते हुए चल रहे थे। नगर कीर्तन मार्ग पर समाज और संगत की ओर से जगह-जगह लंगर लगाए गए। लंगर में सभी धर्मों और वर्गों के लोगों ने बिना किसी भेदभाव के सेवा का आनंद लिया। कहीं चाय और पकौड़ों का प्रसाद वितरित किया गया तो कहीं मीठा जल, फल और अन्य प्रसाद बांटे गए। सेवादारों ने पूरे उत्साह और सेवा भाव के साथ श्रद्धालुओं की सेवा की। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और संगत की ओर से नगर कीर्तन की व्यवस्थाएं सुचारु रूप से की गई थीं। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन का भी सहयोग रहा, जिससे नगर कीर्तन शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ। वक्ताओं ने गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज को साहस, त्याग, समानता और अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा दी। उनका जीवन आज भी युवाओं और समाज के लिए मार्गदर्शक है। समापन पर अरदास की गई और गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।

#ResolvedToFollowThePathShownByGuruSahib #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 03:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: गुरु साहिब के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प #ResolvedToFollowThePathShownByGuruSahib #VaranasiLiveNews