Meerut News: गाय को राष्ट्र माता घोषित कराने का लिया संकल्प

गो सेवा परिवार द्वारा मालीपुर गोआश्रय स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कई जिलों के गोसवकबाइक रैली निकाल लोगों ने किया गो संरक्षण का आह्वानसंवाद न्यूज एजेंसीहस्तिनापुर। कस्बे के श्री मालीपुर गोआश्रय स्थल पर गो सेवा परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गाय को गोमाता का दर्जा दिलाने का संंकल्प लिया गया। कार्यकर्ताओं ने कस्बे में बाइक रैली निकालकर गो संरक्षण की अपील की।गो सेवा परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर सहित कई जनपदों से आए हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल रहे। कार्यक्रम में इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुकेश ठाकुर ने कहा कि भारत में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों, द्वारा उठाई जाती रही है लेकिन अब इस मांग को पूरा करने का समय आ गया है। गौरव गुर्जर ने कहा कि गायों के संरक्षण, उनकी हत्या पर रोक और उन्हें राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक माना जाना चाहिए, क्योंकि गाय को भारतीय संस्कृति के गौरव का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर गांव गणेशपुर मवाना में गो सेवकों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम में गो सेवक दक्ष चौधरी अभिषेक ठाकुर, डॉ प्रकाश, गौरव, अक्कू राणा, आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।गोवध करने पर सख्त सजा का कानून जरूरी ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल ने कहा कि हिंदू धर्म में गोमाता प्राचीन समय से ही पूजनीय रही है इसलिए जातपात के भेदभाव को बुलाकर हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए। गो सेवा परिवार के प्रदीप बावेजा ने गायों की घटती आबादी पर चिंता जताते हुए उनके वध पर पूर्ण प्रतिबंध और गाय की हत्या को धार्मिक भावनाओं पर आघात मानकर इसे कड़ा दंडनीय अपराध बनाने की की। हस्तिनापुर में निकली गई रैली में शामिल गौ सेवक स्रोत संवाद

#ResolvedToDeclareCowAsTheMotherOfTheNation #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: गाय को राष्ट्र माता घोषित कराने का लिया संकल्प #ResolvedToDeclareCowAsTheMotherOfTheNation #VaranasiLiveNews