Gurugram News: नगर निगम की लापरवाही से परेशान निवासी

गुरुग्राम। शहर में बढ़ते प्रदूषण के बीच गुरुग्राम के सेक्टर-23ए के निवासियों को धूल-मिट्टी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मुख्य सड़कों पर मिट्टी और कचरे के ढेर जमा होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि स्थानीय निवासी सांस संबंधी दिक्कतों की शिकायत करने लगे हैं। नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था पर ध्यान न दिए जाने के चलते आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) ने खुद पहल करते हुए अपने बजट से सफाई कार्य शुरू कराया है। आरडब्ल्यूए सदस्यों का कहना है कि कई बार नगर निगम को शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सेक्टर-23ए की प्रधान नीरु यादव बताती हैं कि मजबूरन उन्हें अपने खर्चे पर सड़कों की सफाई करवानी पड़ रही है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए निगम को सड़कों की नियमित सफाई और पानी का छिड़काव करना चाहिए, ताकि धूल कम हो सके। संवाद

#ResidentsUpsetOverMunicipalCorporation'sNegligence #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: नगर निगम की लापरवाही से परेशान निवासी #ResidentsUpsetOverMunicipalCorporation'sNegligence #VaranasiLiveNews