Noida News: इकोविलेज-3 में मेंटेनेंस बढ़ाने पर निवासियों ने जताया विरोध

माई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज-3 सोसाइटी में शनिवार को निवासियों ने मेंटेनेंस बढ़ाने को लेकर हुई बैठक में विरोध जताया। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी का रखरखाव सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। इसके बावजूद मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाया जा रहा है। निवासी मृत्युंजय ने बताया कि सोसाइटी के सभी निवासियों ने मेंटेनेंस कार्यालय में जाकर इसका विरोध जताया है। उन्होंने बताया कि आए दिन सोसाइटी में लिफ्ट फंस जाती है। इसके साथ ही कई अन्य समस्याओं को लोगों को झेलना पड़ता है। जब सोसाइटी में निवासी रह रहे हैं तो उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए। यदि बेहतर सुविधाएं बिल्डर प्रबंधन की ओर से दी जाएगी। तभी मेंटेनेंस शुल्क बढ़ा हुआ निवासी देंगे। सोसाइटी के 11 टावर में करीब 1600 फ्लैट्स है। जहां पांच हजार से अधिक लोग रह रहे है। ब्यूरो

#ResidentsProtestIncreasedMaintenanceCostsAtEcovillage-3 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: इकोविलेज-3 में मेंटेनेंस बढ़ाने पर निवासियों ने जताया विरोध #ResidentsProtestIncreasedMaintenanceCostsAtEcovillage-3 #VaranasiLiveNews