Pauri News: बढ़े हुए पानी के बिल आने से लोग परेशान

बढ़े हुए पानी के बिल आने से लोग परेशानसंवाद न्यूज एजेंसीश्रीनगर। नगर क्षेत्र में पानी के मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं की बढ़कर आ रहे बिलों की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पानी के बढ़े हुए बिलों से उनकी जेबें ढीली हो रही हैं। कहा जब से मीटर लगे हैं तभी से यह परेशानियां हो रही हैं, कई बार जल संस्थान से इस समस्या का समाधान करने की मांग कर दी गई है बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।नगर क्षेत्र के उपभोक्ता पानी के बढ़े हुए बिलों के समाधान के लिए जल संस्थान कार्यालय की दौड़ लगाते थक जा रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब भी अधिकारियों के समक्ष इस समस्या को रखा जाता है वे ऑनलाइन रीडिंग व मीटर चेक करने की बात कहते हैं। स्थानीय निवासी सुनील कुमार, सुनीता, एसपी मैठाणी आदि का कहना है कि उपभोक्ताओं की इस समस्या का समाधान होना जरूरी है। बिल अधिक आने से उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं, जल संस्थान के सहायक अभियंता अर्पित मित्तल ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिल बढ़े होने के संदर्भ में विभाग को पत्र दिया गया है उनके मीटरों को चेक करने के निर्देश दिए गए हैं। मीटरों में यदि कोई गड़बड़ होगी तो इसका समाधान कर दिया जाएगा।

#IncreasedWaterBills #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: बढ़े हुए पानी के बिल आने से लोग परेशान #IncreasedWaterBills #VaranasiLiveNews