Hamirpur (Himachal) News: नादौन अस्पताल के डाॅक्टरों, स्टाफ के लिए बनेंगे आवासीय भवन
टाइप-तीन क्वार्टरों के लिए छह करोड़ रुपये का बजट जारी, जल्द शुरू होगा निर्माण संवाद न्यूज एजेंसीनादौन (हमीरपुर)। उपमंडल के नादौन अस्पताल में चिकित्सकों और स्टाफ के लिए जल्द ही आवासीय परिसर की सुविधा मिलेगी। टाइप-तीन क्वार्टरों के लिए छह करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध होने के बाद टेंडर भी हो गया है। जल्द ही कार्य शुरू होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक नादौन अस्पताल में स्टाफ के लिए क्वार्टर थे, लेकिन इनकी हालत खराब हो गई थी। इस कारण इन्हें गिरा दिया गया था। अब चिकित्सकों और स्टाफ के लिए आवासीय परिसर की सुविधा दी जाएगी। टाइप-चार और टाइप-तीन के लिए आठ-आठ कमरे बनाए जाएंगे। टाइप-तीन के आठ क्वार्टरों के लिए छह करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। ये क्वार्टर स्टाफ के लिए बनाए जाएंगे। वहीं, टाइप-चार के भी आठ क्वार्टर बनाए जाएंगे। इन क्वार्टरों में चिकित्सक रहेंगे।इसके अलावा प्रशासनिक ब्लॉक भी बनाया जाना प्रस्तावित है। स्वास्थ्य खंड नादौन के खंड चिकित्सा अधिकारी राजेश भारद्वाज ने बताया कि टाइप-तीन और टाइप-चार क्वार्टर बनाए जाएंगे। टाइप तीन क्वार्टरों के लिए छह करोड़ रुपये उपलब्ध हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही नए भवनों की सुविधा चिकित्सक और स्टाफ को मिलेगी।
#ResidentialBuildingsToBeConstructedForDoctorsAndStaffOfNadaunHospital #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 16:54 IST
Hamirpur (Himachal) News: नादौन अस्पताल के डाॅक्टरों, स्टाफ के लिए बनेंगे आवासीय भवन #ResidentialBuildingsToBeConstructedForDoctorsAndStaffOfNadaunHospital #VaranasiLiveNews
