गणतंत्र दिवस परेड: कर्तव्य पथ पर गूंजेगी वीरभूमि की शौर्यगाथा, बलिदानियों को राष्ट्र करेगा नमन

गणतंत्र दिवस पर इस बार कर्तव्य पथ पर जब देश की शक्ति, संस्कृति और संकल्प की झलक दिखाई देगी, तब वीरभूमि हिमाचल प्रदेश की झांकी देशवासियों की आंखें नम और सीना गर्व से चौड़ा कर देगी। हिमाचल पहली बार गैलेंटरी अवार्डियों को समर्पित विशेष झांकी के जरिये अपने रणबांकुरों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान की अमर गाथा प्रस्तुत करेगा। हिमाचल की झांकी में परमवीर चक्र, अशोक चक्र और महावीर चक्र विजेताओं की तस्वीरों के साथ बर्फ से ढके पहाड़ों की भव्य झलक दिखाई देगी। श्वेत हिम शिखरों के बीच सजी यह झांकी बताएगी कि सीमाओं पर तैनात हिमाचली जवानों का हौसला कितना बुलंद है। भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर की पहल पर इस बार गणतंत्र दिवस में बलिदानियों को नमन करने का फैसला लिया गया है।

#CityStates #Shimla #RepublicDayParade2026 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गणतंत्र दिवस परेड: कर्तव्य पथ पर गूंजेगी वीरभूमि की शौर्यगाथा, बलिदानियों को राष्ट्र करेगा नमन #CityStates #Shimla #RepublicDayParade2026 #VaranasiLiveNews