Republic Day 2026: हर भारतीय के लिए बेहद खास है 26 जनवरी, जानें इस दिन के रोचक फैक्ट

Interesting Facts Of Republic Day 2026: भारतीयों के लिए26 जनवरी सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की ताकत का प्रतीक है। इसी दिन भारत ने खुद को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया था। हर साल इस दिन भव्य परेड, झांकियां और देशभक्ति से भरे कार्यक्रम आयोजित होते हैं, लेकिन इसके पीछे छिपे कई दिलचस्प और कम चर्चित किस्सों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस क्यों चुना गया, संविधान लागू होने में कितना समय लगा और पहली परेड से जुड़े कौन से रोचक तथ्य हैं.ये सभी बातें इस दिन को और भी खास बनाती हैं। इतिहास के पन्नों में दर्ज ये किस्से न सिर्फ हमें आजादी के संघर्ष की याद दिलाते हैं, बल्कि ये भी बताते हैं कि भारत का संविधान कितना विचारपूर्ण और मजबूत है। आइए जानते हैं 26 जनवरी से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य, जो शायद आपने पहले कभी न सुने हों।

#Utility #RepublicDay2026 #26January #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 15:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Republic Day 2026: हर भारतीय के लिए बेहद खास है 26 जनवरी, जानें इस दिन के रोचक फैक्ट #Utility #RepublicDay2026 #26January #VaranasiLiveNews