Haridwar News: बाइक सवार किशोरों को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक पर रिपोर्ट

हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार किशोरों को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, कुलदीप गुप्ता निवासी आदर्श नगर नजीबाबाद जिला बिजनौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 दिसंबर की सुबह उसका 17 वर्षीय बेटा सौरभ गुप्ता अपने दोस्त सूरज भारद्वाज के साथ बाइक से हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर जा रहा था। बाइक सूरज चला रहा था,। गैंडीखाता के पास नजीबाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया, जहां जांच में सामने आया कि उसके दोनों हाथों की हड्डियां, जबड़ा और पसलियां टूट गई हैं। अब हालत में कुछ सुधार होने पर बृहस्पतिवार को मामला दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#ReportOnTruckDriverWhoHitTeensRidingBike #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: बाइक सवार किशोरों को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक पर रिपोर्ट #ReportOnTruckDriverWhoHitTeensRidingBike #VaranasiLiveNews