Agra News: दिन में धूप से मिली राहत, रात में ठिठुरे लोग
आगरा। लगातार गिरते तापमान के बीच शनिवार को धूप ने राहत दी। गुनगुनी धूप की वजह से दिन का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक रहा।हालांकि सूर्यास्त के बाद चली शीतलहर ने न्यूनतम तापमान को निचले स्तर पर ही रखा। शुक्रवार रात का तापमान 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहने के चलते रात ठिठुरन भरी रही। सुबह आगरा एयरफोर्स परिसर में कोहरे के कारण दृश्यता शून्य दर्ज की गई। माैसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते कोहरे में कमी और तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। विभाग का मानना है कि इससे लोगों को दिन में ठंड से राहत मिलेगी। विभाग ने अगले चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। वहीं, रविवार को दिनभर धूप और सुबह व शाम ठंड पड़ने के आसार हैं।
#ReliefFromTheSunDuringTheDay #PeopleShiveringAtNight #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 02:45 IST
Agra News: दिन में धूप से मिली राहत, रात में ठिठुरे लोग #ReliefFromTheSunDuringTheDay #PeopleShiveringAtNight #VaranasiLiveNews
