Russian Oil: ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच रूसी तेल खरीद पर आया भारतीय कंपनी का जवाब, कही ये बड़ी बात
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने जामनगर रिफाइनरी में रूसी तेल के कार्गो पहुंचने के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि इस तरह की खबरें 'पूरी तरह झूठी' हैं और कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली हैं। रिलायंस ने ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि पिछले लगभग तीन हफ्तों में उसकी जामनगर रिफाइनरी में रूसी तेल का कोई भी कार्गो नहीं आया है और जनवरी महीने में भी किसी रूसी कच्चे तेल की डिलीवरी की कोई उम्मीद नहीं है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट का दावा खारिज मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी अपने बयान में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि ब्लूमबर्ग की वह रिपोर्ट गलत है, जिसमें दावा किया गया था कि 'रूसी तेल से लदे तीन जहाज रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी की ओर बढ़ रहे हैं।' कंपनी ने जामनगर रिफाइनरी में रूसी तेल के कार्गो पहुंचने के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि इस तरह की खबरें 'पूरी तरह झूठी' हैं और कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली हैं। Statement by Reliance Industries Limited:A news report in Bloomberg claiming “three vessels laden with Russian Oil are heading for Reliance Industries Limiteds Jamnagar refinery” is blatantly untrue. Reliance Industriess Jamnagar refinery has not received any cargo of…mdash; Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) January 5, 2026 तीन हफ्तों में कोई रूसी तेल का कार्गो नहीं आया रिलायंस ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि रिपोर्ट प्रकाशित करने से पहले कंपनी की ओर से दिए गए खंडन को कथित तौर पर नजरअंदाज कर दिया गया। RIL ने अपने बयान में कहा, 'ब्लूमबर्ग में प्रकाशित एक खबर, जिसमें कहा गया है कि रूसी तेल से लदे तीन जहाज रिलायंस इंडस्ट्रीजकी जामनगर रिफाइनरी की ओर जा रहे हैं, पूरी तरह से असत्य है। रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी में पिछले लगभग तीन हफ्तों में रूसी तेल का कोई कार्गो नहीं आया है और जनवरी में किसी भी रूसी कच्चे तेल की डिलीवरी की उम्मीद नहीं है।' कंपनी ने आगे कहा कि इस तरह की रिपोर्टिंग से उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। RIL ने आगे कहा, 'हमें बहुत दुख है कि जो लोग निष्पक्ष पत्रकारिता में सबसे आगे होने का दावा करते हैं, उन्होंने जनवरी में डिलीवर होने वाले किसी भी रूसी तेल को खरीदने के RIL के इनकार को नजरअंदाजकरना चुना और एक गलत रिपोर्ट प्रकाशित करके हमारी इमेज खराब की।' ये भी पढ़ें: GST 2.0:2026 में सिगरेट व कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा, बचत उत्सव के बाद क्या-क्या बदल रहा रूसी तेल कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों से जुड़ा विवाद यह असहमति ऐसे समय में सामने आई है, जब संयुक्त राज्य अमेरिका ने अक्टूबर 2025 से रोसनेफ्ट और लुकोइल जैसे प्रमुख रूसी तेल उत्पादकों कंपनी पर प्रतिबंध लगा रखे हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधों के बाद रिलायंस ने कुछ समय के लिए रूसी तेल आयात रोक दिया था और बाद में घरेलू शोधन के लिए गैर-प्रतिबंधित स्रोतों से कच्चे तेल की खरीद फिर से शुरू कर दी थी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में रिलायंस के पहले के खंडन का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि यह रिपोर्ट एनालिटिक्स फर्म केप्लर के टैंकर ट्रैकिंग डेटा पर आधारित है। केप्लर के अनुसार दिसंबर में भारत का रूसी तेल आयात दो साल के निचले स्तर पर आ गया, जनवरी से इसमें सुधार की संभावना है। ये भी पढ़ें:Report:वैश्विक सुस्ती के बीच तेजी से दौड़ रहा भारत का ग्रोथ इंजन, निवेश और विनिर्माण से बन रही भरोसेमंद छवि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में क्या दावा किया गया था ब्लूमबर्ग के अनुसार रूसी कच्चे तेल से भरे कम से कम तीन टैंकर भारत के पश्चिमी तट पर स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जामनगर रिफाइनरी को अपना अगला गंतव्य बता रहे थे, क्योंकि कंपनी ने घरेलू उत्पादन के लिए कुछ खरीददारी फिर से शुरू कर दी थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लगभग 22 लाख बैरल यूराल्स क्रूड से लदे जहाज जामनगर कॉम्प्लेक्स को संकेत दे रहे थे और केप्लर के आंकड़ों के आधार पर इस महीने की शुरुआत में अपना माल पहुंचाने की उम्मीद थी। अन्य वीडियो
#BusinessDiary #Reliance #RussianOil #JamnagarRefinery #RussianOilCargos #RelianceIndustriesLimited #BloombergNewsReport #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 07:26 IST
Russian Oil: ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच रूसी तेल खरीद पर आया भारतीय कंपनी का जवाब, कही ये बड़ी बात #BusinessDiary #Reliance #RussianOil #JamnagarRefinery #RussianOilCargos #RelianceIndustriesLimited #BloombergNewsReport #VaranasiLiveNews
